झारखंड में बड़ा रेल हादसा,

 झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 

बेपटरी हो गए रेल के 18 डिब्बे,पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल, 2 की मौत, 20 घायल।।

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. 



रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है. कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

बताया जा रहा हैं कि इस रूट पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. मेल एक्सप्रेस उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और उसकी 8-10 बोगियां बेपटरी हो गईं. कुछ डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए.

इस हादसे के बाद ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई. 

बताया ये भी जा रहा हैं की इस हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा है.

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत_शूरवीर के 11 महान सत्य अवश्य पढिऐं..!

अमर सिंह राठौड़ ने शाहजहां के भरे दरबार में उतारा था सलाबत खां को मौत के घाट,

द केरल स्टोरी" गंभीर विषय है.. इसे सामान्य ना लें..!